Varanasi : वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

देशभर से करीब 1250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन समिति की बैठकें लगातार हो रही हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष और महापौर अशोक कुमार तिवारी

Jan 3, 2026 - 00:10
 0  7
Varanasi : वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन
Varanasi : वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

वाराणसी खेल की दुनिया में नया इतिहास रचने को तैयार है। सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता चार से 11 जनवरी तक चलेगी। काशी में इतने बड़े स्तर की नेशनल चैंपियनशिप पहली बार हो रही है।

इस ऐतिहासिक आयोजन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

देशभर से करीब 1250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन समिति की बैठकें लगातार हो रही हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष और महापौर अशोक कुमार तिवारी खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी और जगदीश तिवारी जैसे लोग मौजूद रहे।

दूसरी ओर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्टेडियम का मौका मुआयना किया। प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। महापौर की देखरेख में स्टेडियम को बेहद शानदार तरीके से सजाया जा रहा है।

Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow