Varanasi News : वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक की तैयारियों का CM योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ...

By INA News Varanasi.
वाराणसी : CM योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की आगामी बैठक की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह बैठक 24 जून को आयोजित होगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। CM ने आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बैठक की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में भी CM ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया था। यह बैठक क्षेत्रीय विकास और समन्वय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की जा रही है। बैठक में मेजबान CM योगी आदित्यनाथ के साथ मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।
Also Click : Hardoi News : हरदोई में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक, मातृ शक्ति संगठन के गठन पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक क्षेत्रीय सहयोग और विकास से संबंधित नीतियों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगी, जिसमें चार राज्यों के CM और केंद्रीय गृह मंत्री सामूहिक रूप से विचार-विमर्श करेंगे।
What's Your Reaction?






