Hardoi: हरदोई में वीर बाल दिवस- गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादाओं के बलिदान को याद कर छात्रों को किया गया प्रोत्साहित।
स्वामी विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट में वीर बाल दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर
- गुरू जी के पुत्रो की वीरता, बलिदान और अटल साहस को नमन किया जाता हैः-सीडीओ
Hardoi: स्वामी विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट में वीर बाल दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह दिवस गुरू गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादा जोराबर सिंह और फतेह सिंह की वीरता, बलिदान और अटल साहस को नमन किया जाता है जिसे धर्म, साहस और सच्चाई के प्रति बच्चों और युवाओं को साहस जागरूक करता है। बच्चों से संवाद किया तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सुना।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली खुशी वर्मा, बेणी माधव विद्या पीठ, तनुष्का सैनी, राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई, धुव्र कुमार, रफी अहमद इ0का0, पवन वर्मा सनातन धर्म इ0का0, वर्दराज सिंह जीआईसी, हरदोई तथा बाल विज्ञान प्रदर्शनी प्रथम समर जीआईसी, खेल क्षेत्र में प्रशान्त निगत, योगेश कुमारी रफी अहमद इ0का0, संगीत में आदर्श कुमार गंगा देवी इंटर का0 तथा विज्ञान में नवल दीप जीआईसी हरदोई को बैग एवं सुल्फाहार आदि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनीत तिवारी तथा वरिष्ठ सहायक सतीश वर्मा व प्रियंका सिंह, रामू, अध्यापक आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?