हरदोई न्यूज़: आंधी तूफान के बीच भड़की भीषण आग से गांव के 40 घरों में रखी गृहस्थी व मवेशी राख।
हरदोई। जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में गुरुवार की बीती रात आई तेज आंधी तूफान में चूल्हे से निकली एक चिंगारी से फुकहा गांव में भीषण आग भड़का दी। जिससे गांव के 40 घर जल गए और घरों में रखी गृहस्थी, मवेशी भी जल गए। आसपास के लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान तेज हवाओं के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घरों की गृहस्थी समेत कई बेजुबान जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के दौरान फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंच सकी और न ही कई घंटे बीतने के बावजूद कोई राजस्व कर्मी ही मौके पर पहुंचा है। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक दो दर्जन से अधिक मवेशी, घरों में रखा गृहस्थी का सामान व नकदी भी जलकर राख हो गई।
बड़ी संख्या में जलकर राख हो गए मवेशी
मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक व थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव फुकहा में अचानक आग भड़क गई. राधा कृष्ण के घर के चूल्हे की चिंगारी से उत्पन्न इस आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. आग ने सीताराम, भगवानदीन, विनोद, बलराम, भानु, गोकर्ण, रामभरोंसे, धनीराम, रामशरण, यूसुफुद्दीन, तेजपाल, कमलेश, रामनाथ, बाबू, खुशीराम, राजीव, शंकर, बबलू, राजेंद्र, रामदयाल, हेमनाथ, चिरंजीवी, संदीप, विजय, समेत कई लोगों के घरों का सारा सामान जलाकर खाक कर दिया। वहीं आसाराम के घर में 12 बकरियां और बकरियों के बच्चे जलकर राख हो गए।
जबकि एक दर्जन बकरी व बच्चों को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया। जिनका पहुंचे चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया है. खुशीराम का एक बछड़ा भी आग की चपेट में आने से जल गया ग्रामीणों का बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है। लोगों के मुताबिक 20 लाख से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है। घटना की सूचना पाकर टड़ियावां सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुशील कनौजिया, पशु चिकित्सक ने घायल पशुओं का इलाज एवं पशु चिकित्सक द्वारा मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया. क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सरवन कुमार आदि ने जांच पड़ताल शुरू की है।
What's Your Reaction?