Sambhal News: क्या मिलेगी सद्भावना मेले को परमिशन, क्या है प्रशासन का रुख। 

मुस्लिम समुदाय ने सद्भावना मेला की नीलामी को लेकर उपजिलाधिकारी सम्भल को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें ग्राम शाहबाजपुर ...

Mar 19, 2025 - 12:27
Mar 19, 2025 - 12:27
 0  415
Sambhal News: क्या मिलेगी सद्भावना मेले को परमिशन, क्या है प्रशासन का रुख। 

रिपोर्ट - उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल। मुस्लिम समुदाय ने सद्भावना मेला की नीलामी को लेकर उपजिलाधिकारी सम्भल को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें ग्राम शाहबाजपुर सुरा नगला में लगने वाले मेले की नीलामी की गुहार के साथ परमीशन देने की मांग की गई है।

ग्राम शहवाजपुर सूरा नगला में लगने वाले मेले के सम्बन्ध में प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसडीएम वंदना मिश्रा को एसडीएम कार्यालय पर दिया गया। जिसमें कहा गया कि मेरी ग्राम शहवाजपुर सूरा नगला में सद्भावना मेला हर साल लगता है। जिसकी प्रतिवर्ष नीलामी तहसील द्वारा की जाती है। इस बार सद्भावना मेला 25 मार्च को होना है। इसलिये तहसील के किसी भी अधिकारी द्वारा सद्भावना मेले की नीलामी कराये जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें। जिससे मेले की बोली लगाकर किसी व्यक्त्ति को उक्त मेले का ठेका दिया जा सके। अब देखना होगा कि ग्राम शाहबाजपुर सुरा नगला में सद्भावना मेले की परमिशन प्रशासन द्वारा मिलती है या नहीं।

इस दौरान जिया उल हसन ने कहा कि हम परमिशन लेने आए थे।सद्भावना मेले की, यह मेला हिंदू मुस्लिम का सबका मेला है। यह नेजा मेला नहीं है। सद्भावना मेला है। नेजा बुजुर्ग लोग ऐसे ही कहते थे। ऐसा है जो गजनी थे सय्यद सालार मसूद गाजी के भांजे थे। वह लुटेरे थे उनसे भी जंग की है, सय्यद सालार मसूद गाजी ने सय्यद सालार मसूद गाजी हिंदुस्तान के रहने वाले थे अजमेर के रहने वाले थे। यहां पर ही पैदा हुए थे। यह सद्भावना मेला ही है। हमारे मेले में शादी विवाह के रिश्ते होते हैं। सम्भल के मेले के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। हमें इतना पता है सम्भल में दूसरे दिन को मेला लगता है। हम अपने सद्भावना मेले को जानते हैं। यह मेला शाहबाजपुर में लगता है। अब हम अनुमति के लिए आए हैं ।अब देखिए मैडम अनुमति देती है या नहीं देती है।

जीशान कहा कि हमारे गांव में सद्भावना मेला लगता है। उस सिलसिले में हमने एसडीएम से बात की है, क्योंकि वहां पर प्रशासन की भी जरूरत पड़ती है। एसडीएम साहब इसकी परमिशन देते हैं। उसकी नीलामी होती है, उसका पैसा सरकारी खजाने में जमा होता है। कुछ मेला अध्यक्ष को खर्च के लिए मिलता है। हमारा मेला 25 तारीख को पढ़ना था थोड़ा काम था इसलिए हम भी नहीं आ पाए। एसडीएम साहब ने कहा है। इस संबंध में हम कल को आपको जवाब दे देंगे। हमारा सद्भावना मेला है। हमारे पास लिखित में है। 2023 में एसडीएम साहब ने हमें लिखित में दिया था। हमारे साथ तीन प्रधान और थे, लिखित में हमारा सद्भावना मेला है।

Also Read- Sambhal News: ईद पर मिठास घोलेंगी सम्भल की सिवइयां।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि नेजा मेला लगाने को लेकर हमारे यहां कुछ लोग प्रार्थना पत्र लेकर आए थे इससे पूर्व बातचीत हो चुकी है कि नेजा मेला लगाने पर दो साल पहले रोक लगाई गई थी उनके द्वारा कहा गया कि हम मेला लगाना चाहते हैं सामान्य रूप से जो मेले लगते हैं उसके संबंध में कोई प्रार्थना पत्र आता है तो हम जांच कराएंगे। परिस्थितियों के अनुसार इसकी अनुमति दी जा सकती है। दो साल पहले जो मेला लगा था वह सद्भावना मेले के नाम से लगा था और उसे परमिशन भी इसी नाम से दी गई थी। नेजा मेला लगाने का तो कोई प्रश्न नहीं है इसके अलावा सामान्य तरीके से लगने वाले मेले के लिए कोई प्रार्थना पत्र लेकर आता है तो विचार किया जायेगा।

वंदना मिश्रा, एसडीएम सम्भल

जिया उल हसन 

मोहम्मद जीशान 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।