Political News: सपा सांसद के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अवैध अतिक्रमण हटाया, बिजली विभाग ने भी की कार्रवाई।
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की लगातार मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। पहले उन पर संभल में जामा मस्जिद के सर्वे...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर पहुंचा। यहां घर के बाहर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिए हटाने का काम किया गया तो वही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
- सड़क पर किया गया था अवैध अतिक्रमण
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की लगातार मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। पहले उन पर संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा उकसाने का मामला दर्ज हुआ तो वहीं अब अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर सांसद के घर पहुंच गया। यहां बुलडोजर के जरिए अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया। स्थानीय प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सांसद के घर के बाहर चबूतरा बनाया गया था जो की पूरी तरीके से सड़क पर बना हुआ था। हटाने को लेकर आदेश जारी किया गया और उसके बाद बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया। जिला प्रशासन ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Also Read- Political News: प्रभात पांडे के पिता से राहुल गांधी ने फोन पर की बात, जताया दुख।
- बिजली विभाग ने भी सांसद पर की कार्रवाई
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क आप बिजली विभाग के मामले में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां बिजली विभाग ने उनके घर पर पहुंचकर उनके घर के मीटर को चेक किया था उस दरमियान मीटर 4 किलो वाट का पाया गया था। फिर बाद में बिजली विभाग की टीम उनके घर का लोड चेक करने के लिए पहुंची तो वहां 4 किलोवाट से ज्यादा का लोड पाया गया। बिजली विभाग में बताया कि उनके यहां पर 16 किलोवाट का लोड मिला है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करने के बाद उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वही सपा सांसद का कहना है कि लगातार उनका फसाने का काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?