छात्रा श्वेता वर्मा का हुआ आईआईटी बाम्बे में सिलेक्शन, हासिल की 80वीं रैंक।

May 31, 2024 - 10:46
 0  14
छात्रा श्वेता वर्मा का हुआ आईआईटी बाम्बे में सिलेक्शन, हासिल की 80वीं रैंक।

महमूदाबाद/सीतापुर। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन की पुरातन छात्रा श्वेता वर्मा का एम.एस.सी. परास्नातक सांख्यिकी विषय में आईआईटी बॉम्बे में सिलेक्शन हुआ है। श्वेता को आल इंडिया 80वीं रैंक हासिल हुई है। श्वेता की सफलता पर सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।

महमूदाबाद के केशरवारा की श्वेता वर्मा पुत्री हेमंत कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण की थी। श्वेता ने स्नातक परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से गणित और सांख्यिकी विषय में उत्तीर्ण की। लखनऊ में रहकर उसने पूरी तैयारी की और पहले ही प्रयास में उसने आईआईटी जैम परीक्षा में आल इंडिया 80वीं रैंक हासिल करके सफलता हासिल की है। 

श्वेता के पिता हेमंत कुमार साधारण किसान हैं तथा मां रेनू वर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई शौर्य पटेल सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन का पांचवी का छात्र है और बड़ी बहन यशी वर्मा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। श्वेता प्रतिदिन आठ से नौ घंटे तक पढ़ाई करती थी और उसने सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक हर्ष जायसवाल, सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन तथा शिक्षकों को दिया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।