Hardoi: 77वां गणतंत्र दिवस: जिलाधिकारी ने संविधान की महत्ता पर जोर, बच्चों-कर्मचारियों को किया सम्मानित ।
77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजा रोहण किया तथा अपर जिलाधिकारी वि0रा0, प्रियंका सिंह,
Hardoi: 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजा रोहण किया तथा अपर जिलाधिकारी वि0रा0, प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरूणिमा श्रीवास्तव, पूनम भास्कर आदि के साथ महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यपर्ण कर पुष्प अर्पित कियें तथा उपस्थित लोगों को भारत के संविधान एवं पंच प्रण की शपथ दिलायी और सभी ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को भारत के संविधान का पालन करना चाहिए और संविधान के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सबको देश को आजादी दिलाने वाले वीर जवानों एवं संविधान रचिताओं को नमन करें और भारत के मजबूत संविधान को बनाये रखने में सभी का सहयोग अनिवार्य है।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता गृहियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों तथा प्रसाशनिक कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कर्मचारियों आदि को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उद्यान वाटिका में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर एडीएम व नगर मजिस्ट्रेट के साथ माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन से गांधी भवन तक निकाली गयी विभिन्न विभागों की रोड शो झांकी की सिनेमा चौराहे पर सलामी ली तथा गांधी में उत्कृष्ट झांकी प्रस्तुत करने वाले विभागाध्यक्षों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। झांकी मे प्रथम पुरस्कार राजस्व विभाग, द्वितीय पुरस्कार पशुपालन विभाग तथा द्वितीय स्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग को मिला। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Also Read- Hardoi: बालिका दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।
What's Your Reaction?









