Hardoi News: 2014 में हत्या के मामले में कोर्ट ने 5 दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई
स्थानीय पुलिस /मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की गई एवं अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई। जिसके परिणामस्वरुप बुधवार को न्यायालय ADJ-04...
By INA News Hardoi.
करीब 11 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में कोर्ट ने पांच आरोपियों को 7-7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दिनांक 12.05.2014 को व्यक्ति द्वारा थाना मल्लावां पर लिखित तहरीर दी कि अभियुक्तगण मानसिंह, श्यामसिंह, शिवसिंह, गनेश व महेश निवासीगण ग्राम मझिया थाना मल्लावां जनपद हरदोई द्वारा उसके भाई की हत्या कर दी गयी।
इस संबंध में थाना मल्लावां पर 339/14 धारा 147/148/149/302/323/427 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। विवेचना उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।
Also Read: Hardoi News: 11 साल पूर्व फायर कर घायल करने के मामले में 3 को 7-7 साल की सजा
इस अभियोग में स्थानीय पुलिस /मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की गई एवं अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई। जिसके परिणामस्वरुप बुधवार को न्यायालय ADJ-04 जनपद हरदोई द्वारा मु0अ0सं0 339/14 धारा 147/149/302/323/427 भादवि0 के तहत सुनवाई करते हुए आरोपी अभियुक्तगण मानसिंह, श्यामसिंह, 3. शिवसिंह, गनेश व महेश सर्वनिवासी ग्राम मझिया थाना मल्लावां जनपद हरदोई को 07 वर्ष कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
What's Your Reaction?