ब्रेकिंग हरदोई: अधिवक्ता की मौत के बाद वकीलों ने लगाया जाम, शहर में दहशत

कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर घर में हुए थे दाखिल, क्राइम ब्रांच की टीमें तलाश में जुटीं
हरदोई।
एक वरिष्ठ अधिवक्ता के घर में घुसे बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने जाम लगा दिया और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे। क्राइम ब्रांच की कई टीमें फायरिंग करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए जुटी हुई हैं। मामला कोतवाली शहर के लखनऊ रोड़ इलाके का है, जहां कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर आये बदमाशों ने वकील कनिष्क मेहरोत्रा के घर के भीतर जाकर उन पर गोली चला दी और मौके से भाग निकले। सूचना के बाद शहर में दहशत का माहौल हो गया।
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: बदमाशों ने वकील को मारी गोली, कोर्ट मैरिज का बहाना लेकर घर में हुए थे दाखिल
पुलिस ने आनन-फानन में घायल अवस्था में वकील को इलाज के लिए पहले हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा तथा हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मंगलवार रात करीब 07:45 पर दो लोग वकील कनिष्क के यहां आए और कोर्ट मैरिज के सिलसिले में बात करने लगे। इस बीच जब वहां मौजूद मुंशी गिरीश चंद्र घर के भीतर गए तो मौका पाकर उक्त दोनों बदमाशों ने उनके सिर में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें इलाज के भेजा। घटनास्थल पर एसपी नीरज कुमार जादौन सहित कई आला अधिकारी पहुंचे थे। वकील की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने इस घटना के खिलाफ विरोध करते हुए जाम लगा दिया और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। एसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगा दी गईं हैं। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जानकारी यह भी मिली कि मृत अधिवक्ता के बेटा और बेटी शहर से बाहर थे और इस घटना के बाद वे लखनऊ पहुंच रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं।
What's Your Reaction?






