बिजनौर न्यूज़: नदी में डूबे 3 सगे भाइयों के मिले शव, परिवार मे मची चीख पुकार।

बिजनौर। अफजलगढ़ के गांव रफतपुर मे पीली नदी मे डूबे तीनो सगे भाइयो की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनो भाइयो के शव करीब 6 घंटे बाद PAC की टीम ने नदी से बरामद कर लिए है। जैसे ही तीनो भाइयो के शव नदी से नकाले गये तो परिवार मे चीख पुकार मच गई। गांव वालों की आँखों मे भी आंसू आ गये।
दरअसल अफजलगढ़ के गांव रफेतपुर के रहने वाले तीन सगे भाई जय सिंह उम्र 24 वर्ष , तेजपाल उम्र 29 वर्ष , ओमप्रकाश उम्र 42 वर्ष अपने खेत पर काम करके वापस घर जा रहे थे। बताया जा रहा है। की इनके गांव के नजदीक से एक पीली नदी गुजर रही है। जिसको तीनो सगे भाई पैदल ही पार कर रहे थे। की अचानक पानी का तेज बहाव आया और तीनो भाई उसमे बह गये जिसकी खबर से परिवार मे कोहराम मच गया। गांव के सेकड़ो लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनो भाइयो को ढूढ़ने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नही मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गौताखरो की मदद से तीनो भाइयो की नदी मे तालाश की गई।
इसे भी पढ़ें:- बलिया में एडीजी और डीआईजी ने मारा छापा, तीन पुलिसकर्मी समेत 20 हिरासत मे, कई काले कारनामों का खुलासा।
लेकिन उनको भी कुछ हाथ लगा उसके बाद पिएसी की टीम बुलाई गई। जिसने मोटर वोट की मदद से करीब 6 घंटे बाद तीनो सगे भाइयो के शव नदी से बरामद कर लिए एक साथ तीन भाइयो के शव देख गांव वालों के भी आंशु निकल गये परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने तीनो भाइयो के शवो को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। अब तीनो सगे भाइयो का एक साथ अंतिम संस्कार किया जायगा
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






