बिजनौर न्यूज़: मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। थाना धामपुर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान गौरव नाम का एक और बदमाश गिरफ्तार हुआ है। बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस गौरव व उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
आपको बता दे पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना धामपुर इलाके का है। धामपुर क्षेत्र की पोशक नहर के पुल की पटरी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुरादाबाद की तरफ से तेजी से आ रही सफेद रंग की टाटा पंच गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो गाड़ी में मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए गाड़ी को तेज नहर की पटरी की तरफ मोड़ दिया, कच्चा रास्ता होने के कारण गाड़ि अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
बदमाशों ने गाड़ी से उतरते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गौरव के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। बदमाश को घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार कारतूस और टाटा पंच गाड़ी कब्जे में ली गई है।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या न्यूज़: रामनगरी में 29 जुलाई से चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसकी जमीन गांव में ही मौसा आशुतोष चौहान के पास गिरवी रखी थी। उनसे मेरे पापा ने 17 लाख रुपए कर्ज ले रखा है। इसी वजह से मैंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मौसेरे भाई शशांक की किडनैपिंग की योजना बनाई। योजना अनुसार अर्जुन की टाटा पंच गाड़ी से अपने साथियों के साथ मिलकर 19 जुलाई को दोपहर करीब समय 2:25 शशांक का अपहरण कर लिया था। धामपुर पुलिस फरार दो आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही है। एसपी धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?









