शाहजहाँपुर न्यूज़: विधुत विभाग के अवर अभियंता को मिली जान से मारने की घमकी,ऑडियो हुआ वायरल।

धमकी से सहमे अभियंता पिछले तीन दिनों से नही गए अपने आवास
फै़याज़ सागरी \ शाहजहाँपुर विधुत विभाग के अवर अभियंता को उनके सीयूजी नम्बर पर आए धमकी भरे फोन रास्ते मे कार का भी पीछा किया गया। शाहजहाँपुर विधुत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत ककरा व निगोही रोड उपकेंद्र पर अवर अभियंता हैं सत्यपाल सिंह। 03 जून से पहले ककरा फीडर क्षेत्र के आनंदपुरम मोहल्ले में सप्लाई बेहद ही खराब चल रही थी इसी दिन क्षेत्रवासियों ने लगाया था जाम। जाम की सूचना पर विधुत विभाग के आला अधिकारी पहुँचे थे मौके पर जिसके बाद आश्वासन देकर खुलवाया था जाम।
03 जून को ही अवर अभियंता के फोन पर की गई थी गली गलौज व जान से मारने की धमकी। धमकी के बाद से जेई नही पहुँचे अपने आवास।
घमकी व कार का पीछा करने के मामले में जेई ने कोतवाली सदर बाजार व शहर कोतवाली में दी हैं तहरीर।
What's Your Reaction?






