सम्भल न्यूज़: वर्तमान बजट से दिव्यांगों में निराशा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। दिव्यांगों ने वर्तमान बजट पर निराशा जताते हुए अपनी मांगे पुरी करने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा।
सम्भल में गुरुवार को राष्ट्रीय विकलांग एवं महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ. कासिम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें:- बलिया में एडीजी और डीआईजी ने मारा छापा, तीन पुलिसकर्मी समेत 20 हिरासत मे, कई काले कारनामों का खुलासा।
इस दौरान उन्होंने वर्तमान बजट में दिव्यांगों को किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद न दिये जाने के संबंध में एक 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपकर अपनी मांगे पूरी करने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला प्रशासन व सरकार पर दिव्यांगों की अनदेखी का आरोप लगाया साथ ही सरकार से दिव्यांगों की 10 वर्षों से चली आ रही मांगों को पूरा करने की मांग की।
What's Your Reaction?