हरदोई न्यूज़: ई ऑफिस व्यवस्था से बढ़ेगी कार्य की गतिः- जिलाधिकारी

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ई ऑफिस के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ई ऑफिस व्यवस्था की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। सभी यूजर मेल आईडी बनवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ईऑफिस के अंतर्गत कार्यालय में उपलब्ध सभी दस्तावेजों की स्केनिंग कर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। इससे कार्य की गति बढ़ेगी। आम आदमी को राहत मिलेगी। कार्य को लेकर सम्बंधित की जवाबदेही तय हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी कार्यालयों में चरणबद्ध तरीके से ईऑफिस व्यवस्था को लागू किया जायेगा। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






