हरदोई न्यूज़: लाभार्थियो का आधार कार्ड लिंक कराते हुये एन०पी०सी०आई० करायेंः-मुख्य विकास अधिकारी
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि निराश्रित महिला पेंशन योजनार्न्तगत जनपद में लाभार्थियो का आधार कार्ड लिंक कराते हुये एन०पी०सी०आई० तथा डीबीटी कराया जाना है।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अग्रेणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित करते हुये कहा है कि अपने अधीनस्थ कर्मियो को प्रभावी निर्देश देते हुए एंव अभियान के रूप में आधार कार्ड लिंक कराते हुये।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: योग प्रशिक्षक के लिए 05 अगस्त तक करे आवेदनः-डॉ0 प्रदीप द्विवेदी
एन०पी०सी०आई० तथा डीबीटी की कार्यवाही कराते हुए एक सप्ताह मे उक्त की आख्या कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करे।
What's Your Reaction?