Hardoi News: कथित प्रेम-प्रसंग में युवती को मारी गोली, युवती गंभीर रूप से घायल।
घायल युवती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर...
हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के निखुरी गांव में एक युवती के गोली मार दी गई। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस व परिजनों ने आनन-फानन युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गांव वालों ने दबी जुबान से बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग से संबंधित है। सूत्रों के मुताबिक घायल युवती ने भी पुलिस को कुछ इस आशय के ही बयान दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि घायल युवती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। चिकित्सकों ने युवती को खतरे से बाहर बताया है। जांच के बाद आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। घायल युवती के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़तालकर रही है।
#हरदोई।कथित प्रेम-प्रसंग में युवती को गोली मार कर किया घायल
अतरौली थाना क्षेत्र के निखुरी गांव में एक युवती के गोली मार दीगई। गोली लगने से युक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना परतत्काल पहुंची पुलिस व परिजनों ने आनन-फानन युवती कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। pic.twitter.com/n8nSuupxb3 — INA Hardoi News (@inahardoinews) September 20, 2024
What's Your Reaction?