हरदोई अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड: पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित खुलासे पर करणी सेना ने प्रशंसा पत्र सौपते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

हरदोई। जनपद में एक मुख्य अपराधिक घटना वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के कार्यालय में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसमें जनपद के कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए 24 घन्टे के अन्दर हत्या का खुलासा किया गया और हत्या करने व करवाने में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक।
जिसको लेकर आम जनमानस में भयमुक्त महौल का सन्देश पहुंचा है और आम जन मानस का पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। और न्याय की उम्मीद जगी है जिसको लेकर करणी सेना प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रशंसा पत्र सौपते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस मौके पर राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह परमार, जिलाउपाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, योगेश विक्रम सिंह , जिलाउपाध्यक्ष शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






