Hardoi: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस को लेकर न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल

Hardoi News INA.
जिले में चर्चित एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित करने व आरोपियों से जुड़े आरोप पत्र को जिला न्यायालय में दाखिल किया गया। ज्ञात हो कि बीते 30 जुलाई को शाम करीब 07:30 बजे बदमाशों ने एड. कनिष्क मेहरोत्रा के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी। जिसके बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।
Also Read: हरदोई: एड. कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस का खुलासा, प्रोपर्टी विवाद में हुई थी हत्या
इस घटना में शामिल 8 अभियुक्तों नीरज, राजवीर, रामसेवक उर्फ लल्ला, रामू महावत, नृपेंद्र, शिखर गुप्ता, सपा नेता वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरे यादव और आदित्य भान सिंह उर्फ लालू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
Also Read: ... और अब विधानसभा तक पहुंची अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर की गूंज
उक्त वीभत्स हत्या के मामले से जुड़ी विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर आरोप पत्र पुलिस द्वारा बुधवार को जिला न्यायालय में दाखिल कराया गया।
What's Your Reaction?






