Hardoi: ब्रम्हदेव का स्थान क्षतिग्रस्त होने पर हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध, पुनर्निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी समझाते हुए ज्ञापन लेने आए तो संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनते हुए ज्ञापन डीएम क़ो देने की जिद पर अड़ गए और हनुमान चलीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

Sep 30, 2024 - 23:25
 0  144
Hardoi: ब्रम्हदेव का स्थान क्षतिग्रस्त होने पर हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध, पुनर्निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Hardoi News INA.

जनपद में बीते दिनों कैनाल रोड पर प्रगति नगर के सामने ब्रम्हदेव के स्थान पर चबूतरा अराजक तत्वों द्वारा अधिकारियो की शह पर जेसीबी की मदद से तोड़ कर पूरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया गया। जिसके बाद 5 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर हिन्दू संघर्ष समिति ने आज़ उग्र प्रदर्शन कलेक्ट्रट के बाहर किया। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी समझाते हुए ज्ञापन लेने आए तो संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनते हुए ज्ञापन डीएम क़ो देने की जिद पर अड़ गए और हनुमान चलीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ हरदोई डी एम क़ो ज्ञापन सौंपते हुए मांग की 8 दिनों में ब्रम्हदेव के स्थान पर चबूतरे का पुन निर्माण कराया जाए अथवा यदि अतिक्रमण के चलते हटाया गया है तो नुमाइश चौराहे से डीएम चौराहे के बीच की मजार तथा जिन्दपीर चौराहे पर बनी मजार की जाँच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस मौके पर समाजसेवी कर्ण सिंह राणा, गुंजन त्रिपाठी, प्रांजल शुक्ला, विजय महाकाल सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow