Hardoi: विहिप द्वारा समरसता सम्मेलन एवं भोज का आयोजन, हिंदू समाज को एकजुट करने पर दिया जोर

संपूर्ण हिंदू समाज क़ो आज एक होने की जरूरत है। सिर्फ जाति पर आपस में मतभेद व मनभेद न करें।

Sep 29, 2024 - 20:57
Sep 29, 2024 - 20:58
 0  75
Hardoi: विहिप द्वारा समरसता सम्मेलन एवं भोज का आयोजन, हिंदू समाज को एकजुट करने पर दिया जोर

Hardoi News INA.

पिहानी रोड स्थित जे. के. ग्रैंड रिसॉर्ट  में आयोजित विहिप हरदोई के माध्यम से समरसता सम्मेलन एवं समरसता भोज का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के अखिल भारतीय सह संगठन महामंत्री  विनायक राव, मुख्य अतिथि विमल जैन रिटायर्ड जज, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ईश्वर चंद्र वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सी. पी.कटियार जी ने की. जिसमें रविदासी समाज से राम कुमार वर्मा, वाल्मीकि समाज से संतोष कुमार वाल्मीकि, ब्रह्माकुमारी संस्था से रोशनी रही. जिनका स्वागत व सम्मान परिषद के पदाधिकारियों के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना जिलाध्यक्ष आशीष ने रखी. मुख्य वक्ता विनायक रॉव जी ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा कहे गए कथनों को दोहराते हुए याद दिलाया कि संपूर्ण हिंदू समाज क़ो आज एक होने की जरूरत है। सिर्फ जाति पर आपस में मतभेद व मनभेद न करें। लोगों ने आजकल के दौर में  जहां भगवान परशुराम व भगवान राम को भी जाति के बंधन में बांट रखा है उन अज्ञानी लोगों को यह पता ही नहीं की परशुराम जी की माता स्वयं क्षत्रिय कुल की थी।

हजारों वर्षों से चली आ रही कुंभ की प्रथा में कोई भी जाति विशेष के स्नान का दिन नहीं है। पूर्व में जाति जाति व्यवस्था नहीं थी इसका कुंभ से बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता । अब समय आ गया है की सभी हिंदू जनमानस एक साथ होकर  हिन्दव: सोदरा: सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिन्दू: रक्षा,मम मंत्र: समानता।।

सब हिन्दू भाई है, कोई भी हिन्दू पतित नहीं है। हिंदुओं की रक्षा ही मेरी दीक्षा है, समानता ही मेरा मंत्र है। इस रास्ते पर चलें। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्षता कर रहे डॉ सी. पी. कटियार ने आये हुए सभी हिन्दु जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विहिप कार्याध्यक्ष मोहित, जिला मंत्री गौरव, उपाध्यक्ष सीतू,कुसुमलता व हिमांशु, प्रचार प्रसार प्रमुख अक्षतानन्द (मनु), कोषाध्यक्ष कैलाश, संपर्क प्रमुख नागेन्द्र विभाग संपर्क प्रमुख सुशील व संघ विचार परिवार के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow