बलिया न्यूज़: आई एम ए की आह्वान पर पूरे दिन रही स्वास्थ सेवाएं ठप।

Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया: कोलकाता के महिला डॉक्टर से बलात्कार व हत्या के प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर आईएमए के चिकित्सकों ने अपनी ओपीडी सेवाएं बंद रखी। और इन डॉक्टर ने जिला अस्पताल व। जिला महिला चिकित्सालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद कराकर, चौक शहीद पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए।
इस मौके पर धरना के समर्थन मे इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन, के अध्यक्ष डा० रियाज़ अहमद के नेतृत्व में दंत चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं पूरी बंद रखी I.M.A के समर्थन में U.P.M.S.R.A . तथा पी.एम.एस के चिकित्सकों ने भी पुरजो़र समर्थन दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली कर रही है। ऐसे में पीड़ित महिला चिकित्सक के परिजनों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस प्रकरण को तीव्र गति से जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की. इस मौके पर धरना सभा को संबोधित करते हुए I.M.A के सचिव डॉ. ए.के. गुप्ता ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ जिस हैवानियत के साथ घृणित कृत्य कर उसकी हत्या कर दि गई यह बहुत ही निंदनीय है व आत्मा को जाग जोर देने वाली घटना घटी । इस प्रकरण में सरकार को सख्त़ कदम उठा कर घटना में शामिल आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाय।
इसे भी पढ़ें:- कोलकाता: रेप-मर्डर मामले में केंद्र ने काम पर वापस लौटने की अपील की, विवाद जारी।
इस मौके पर नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार केजरीवाल ने धरना सभा में उपस्थित सभी चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया. धरना सभा में डा. बी के गुप्ता, डा अजीत सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डा अशोक कुमार, डॉ. जेपी सिंह, डा रचना सिंह, डॉक्टर अमिता रानी, डा आशु सिंह, डा विनोद कुमार सिंह, डॉ. अनिल सोनी, डॉ. मुश्ताक आलम, डॉ. आफ़ताब आलम, डॉक्टर रविषेक सिंह, डा कृष्णा सिंह, डा सत्य प्रकाश कुशवाहा, डॉ. मल्लिका चौधरी डॉक्टर आकाश सिंह, डॉक्टर सौरभ राय, डॉ रितेश सोनी, डॉ. उज्जवल प्रकाश, डा केडी सिंह, डॉक्टर पीपी झा, डॉक्टर रोहित गिरी, डॉ. अजीत, शर्मा डॉक्टर अविनाश गुप्ता, डा अरविंद कुमार आदि शामिल रहे। आई एम ए के आह्वान पर जिले समस्त क्लीनिक व नर्सिंग होम भी पूरे दिन बंद रहे इस। दौरान जिला अस्पताल वह महिला अस्पताल में भी सेवाएं ठप रही।केवल इमरजेंसी सेवाओं का ही लाभ मरीजों को मिल सका।
What's Your Reaction?






