Uttarakhand: सोमवार तक पोर्टल नहीं खुला तो शहीद भगत सिंह चौक पर रोड जाम करेंगे- प्रताप सिंह संधू
सरकार द्वारा पोर्टल बंद करने के विरोध में दर्जनों आक्रोशित किसानों ने पोर्टल खोलने की मांग को लेकर जमकर हंगामा करते हुए चेतावनी दी है कि सोमवार तक पोर्टल नहीं
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर। सरकार द्वारा पोर्टल बंद करने के विरोध में दर्जनों आक्रोशित किसानों ने पोर्टल खोलने की मांग को लेकर जमकर हंगामा करते हुए चेतावनी दी है कि सोमवार तक पोर्टल नहीं खोला गया तो किसान शाहिद भगत सिंह चौक पर रोड जमकर धरने पर बैठेंगे।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा बाजपुर के सभी पोर्टल बंद पड़े हैं 10 दिन से किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर खड़े हैं कच्चे आड़तियों ने धान लेने से मना कर दिया। मेरे द्वारा एडीएम को फोन करके पोर्टल खोलने के लिए कहा गया था जिस पर उन्होंने आज शास को देहरादून में मीटिंग होने के बाद धान ततोलने के लिए पोर्टल को खोल दिया जाएगा। फिर हमने फोन करके पूछा कि अभी ही तक पोर्टल क्यों नहीं खोला गया उन्होंने कहा कि छुट्टी पड़ गई है सोमवार तक पोर्टल खुलने की उम्मीद है। सरकार का कोई भी अधिकारी किसानों की शुद्ध लेने वाला नहीं किसानों का पूरे जिले में उत्पीड़न हो रहा है किसानों का 60% धान खेतों में खड़ा है।
किसान नेता प्रताप सिंह संधू ने कहा आज 8 दिन हो गए हैं यूसीएफ के सभी कांटे बंद पड़े हैं और ग्रामीण क्षेत्र में भी कांटे बंद पड़े हैं।एसएमआई के कांटे में थोड़ा बहुत पोर्टल है जिनकी धान तोलने की प्रक्रिया बहुत धीमी है। कच्चे आंड़तियों ने चार दिन किसानों को निभाया आज बाजपुर राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यवान गर्ग को बुलाया गया जिस पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि कच्चा आड़ती कोई भी आपका धान नहीं तोलेगा। उन्होंने कहा है की मंडी में किसानों की डेढ़ सौ ट्रैक्टर ट्राली धान से भरी से मंडी में खड़ी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा किसानों के धान तोलने के लिए पोर्टल सोमवार तक नहीं खोले गए तो शहीद भगत सिंह चौक पर किसान रोड जामकर धरना देंगे और यह धरना जव ही खुलेगा जब पोर्टल चालू हो जाएगा। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह कंग,कश्मीर सिंह, जगदीश सव्वरवाल,जगजीत भुल्लर आदि थे।
What's Your Reaction?