Sambhal: सम्भल में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले वीबीरामजी योजना से गांव जुड़ेंगे विकास की मुख्यधारा से।
सम्भल पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वीबीरामजी गांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी वीबीरामजी योजना की विस्तार
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वीबीरामजी गांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी वीबीरामजी योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों के समग्र विकास के लिए लाई गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। प्रभारी मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष गांवों का विकास नहीं चाहता और इसी कारण इस योजना का विरोध कर रहा है।
प्रभारी मंत्री ने वीबीरामजी योजना की तुलना मनरेगा से करते हुए इसकी विशेषताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि मनरेगा में जहां 100 दिन का काम मिलता था और मजदूरी का भुगतान महीनों बाद होता था, वहीं वीबीरामजी योजना के तहत 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा और मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। यदि एक सप्ताह में भुगतान नहीं हुआ तो मजदूरों को ब्याज सहित भुगतान मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। गांवों को ए, बी और सी तीन श्रेणियों में बांटा गया है, ताकि उनकी जरूरतों के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से योजना को जोड़कर गांवों के समग्र विकास का दावा किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब तक यह अधिनियम पूरी तरह लागू नहीं हो जाता, तब तक मनरेगा योजना जारी रहेगी। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह विकास कार्यों में बाधा डाल रहा है। दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री जिले में आयोजित एक चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल हुए और ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
What's Your Reaction?