Hardoi: ई-रिक्शा चालकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, कलर कोडिंग व QR कोड प्राप्त करना अनिवार्य।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने समस्त ई-रिक्शा चालको को सूचित किया है कि जनपद हरदोई में कोतवाली शहर एवं कोतवाली
Hardoi: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने समस्त ई-रिक्शा चालको को सूचित किया है कि जनपद हरदोई में कोतवाली शहर एवं कोतवाली देहात के अन्तर्गत संचालन हेतु अविलम्ब वाहन स्वामी का नाम, चालक का नाम, मोबाईल नं०. पता, पंजीकरण संख्या, लाईसेन्स संख्या, चरित्र प्रमाण पत्र अविलम्ब एआरटीओ कार्यालय में उपस्थित होकर कलर कोडिंग क्यू आर कोड प्राप्त करें। 10 रूटो पर ई-रिक्शा संचालन हेतु वाहन स्वामी/चालक को रूट पर संचालन किये जाने हेतु पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रूट आंवटित किया जायेगा। माह जनवरी 2026 से उक्त व्यवस्था का अनुपालन न किये जाने पर ई-रिक्शा का संचालन उक्त मार्गों पर अवैध माना जायेगा एवं उनके विरुद्ध चालान/निरूद्ध/पंजीयन निरस्त की कार्यवाही की जायेगी।
Also Read- Hardoi : टड़ियावां में क्लस्टर स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को सम्मानित किया गया
What's Your Reaction?