शाहजहांपुर न्यूज़: बाइक सवार व्यक्ति को लिफ्ट के बहाने गोली मारकर की हत्या।
किस्त जमा करके घर लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हत्या के बाद बदमाश बाइक लूटकर हुए फरार
फै़याज़ सागरी\शाहजहांपुर। मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव राजपूतपुर चित्ती के रहने वाले गोविंद (25) को शनिवार को शाम करीब 5 बजे बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाश उसकी बाइक भी ले गए। गोविंद शनिवार दोपहर करीब दो बजे बाइक की किश्त जमा करने के लिए मदनापुर गया था। वापस आते समय गांव के बाहर मोड़ पर उसे दो लोग मिले और लिफ्ट मांगी। उन्होंने चित्ती से पहले छोड़ने को कहा। गांव आने से पहले बदमाशों ने उसे पेट पर गोली मार दी।
इसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। गांव के बाहर उसे खून से लथपथ पड़ा देखकर ग्रामीण ने उसके घर पर सूचना दी। पिता विश्राम व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। परिजन किसी रंजिश से इन्कार कर रहे हैं। प्रथमदृष्टया मामला बाइक लूटने के लिए गोली मारने का लग रहा है। गोविंद की एक साल पहले ही शादी हुई थी। मदनापुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि लिफ्ट लेने के बाद गोली मारने की बात सामने आ रही है।
What's Your Reaction?