हरदोई न्यूज़: फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त।

Aug 3, 2024 - 11:04
Aug 3, 2024 - 11:10
 0  104
हरदोई न्यूज़: फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त।

हरदोई। उपनिदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी थी। जिसको भारत सरकार द्वारा बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दिया गया है। जनपद में 32500 किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया जा चुका है। किसान भाई उक्त योजनान्तर्गत दैवीय आपदा से फसलों को बीमित कर जोखिम को कम कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: नवीनीकरण में मानकों का रखा जाये पूरा ध्यानः- जिलाधिकारी

जिन गैर ऋणी किसान भाईयों को फसल का बीमा कराना है वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना फसल का बीमा करा सकते है। धान की प्रीमियम धनराशि रू0-1646, तिल की प्रीमियम धनराशि रू0-1076, उर्द की प्रीमियम धनराशि रू0-768, एवं मक्का की प्रीमियम धनराशि रू0-942, ज्वार की प्रीमियम धनराशि रू0-808, मूंगफली की प्रीमियम धनराशि रू0-1440 एवं बाजरा की प्रीमियम धनराशि रू0-730 प्रति हे० है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।