मऊ आईएनए न्यूज़: मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र संसद के पदाधिकारी को दिलाई गई शपथ।
मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पुरातन छात्र एवं वर्तमान में पूर्व छात्र परिषद के प्रांत मीडिया प्रभारी ने छात्र संसद के सभी मंत्रियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई...
मऊ जनपद के सलाहाबाद मोड़ स्थित मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र संसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारी को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । छात्र सांसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों को वर्तमान में भारतीय सेना में मेजर पद पर तैनात एवं विद्यालय के पूर्व छात्र रहे आनंद विक्रम सिंह ने सभी पदाधिकारियों को छात्र संसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपीनियता की शपथ दिलाई गई। मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र संसद के प्रधानमंत्री पद पर रोहित सिंह , कन्या भारती के प्रधानमंत्री पद पर निशा यादव वहीं मुख्य न्यायाधीश पद के लिए सुंदरम कुमार एवं कन्या भारती की मुख्य न्यायाधीश इच्छा चौहान को मुख्य अतिथि मेजर आनंद विक्रम सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
वही मुन्नी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पुरातन छात्र एवं वर्तमान में पूर्व छात्र परिषद के प्रांत मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा ने छात्र संसद के सभी मंत्रियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजन्म यादव ने बताया कि विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए छात्र सांसद एवं उनके पदाधिकारियों को चुना जाता है । जिससे विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र मिलकर एक बेहतर सामंजस्य विद्यालय में स्थापित कर सकें ।
इसे भी पढ़ें:- देवबंद आईएनए न्यूज़: बुलडोजर से न्याय नहीं न्याय का कत्ल होता है: मदनी
वहीं छात्र संसद के पदाधिकारियों को नेतृत्व करने की क्षमता का विकास हो सके इसके लिए भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यह जिम्मेदारी दी जाती है । वर्ष भर विद्यालय में पठन-पाठन के साथ छात्रों में उनकी प्रतिभा का विकास हो सके इसके लिए भी यह नेतृत्व करने की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं को दी गई है । आज छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उनके नए कार्यकाल की बधाई दी गई है । इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे वही कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजन्म यादव ने किया ।
What's Your Reaction?