बलिया आईएनए न्यूज़: आगामी14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु हुआ विचार विमर्श।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने पर बल ....
Report-S.Asif Hussain zaidi
बलिया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण अमित कुमार पाल के आदेशानुसार, नीलम ढाका अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद के समस्ततहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति की प्री- ट्रयल बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
बैठक में 14 सितंबर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, हरीश कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति को उनके क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित राजस्व वादों का सुलह- समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराकर, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने पर बल दिया गया।
इसे भी पढ़ें:- देवबंद आईएनए न्यूज़: बुलडोजर से न्याय नहीं न्याय का कत्ल होता है: मदनी
तथा इसी कम में यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही अपने मामलें को यथासम्मव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह- समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें। बैठक में तहसीलदार सदर मनोज कुमार राय, तहसील बेल्थरारोड व सिकन्दरपुर के तहसीलदार अनिल कुमार, प्रवीण कुमार एवं तहसीलदार बैरिया सुदर्शन कुमार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?