Hardoi News: नि:शुल्क प्याज व लहसुन बीज के लिए पंजीकरण करायेंः-जिला उद्यान अधिकारी
प्याज एवं लहसुन की खेती करने के इच्छुक कृषक आवश्यक प्रपत्र (खसरा/खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड) के साथ...
हरदोई। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि जनपद में उद्यान विभाग के अधीन संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 30 नान एन०एच०एम० जनपदों की परियोजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में मसाला कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को प्याज एवं लहसुन की खेती हेतु अनुदान धनराशि सीमा के अन्तर्गत कार्यालय में बीज प्राप्त हो गया है।
Also Read- Agriculture News: क्यों अब जहर उगलने लगीं हैं हमारे पूर्वजों की स्वच्छ जमीनें?
प्याज एवं लहसुन की खेती करने के इच्छुक कृषक आवश्यक प्रपत्र (खसरा/खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड) के साथ विभागीय पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराते हुए कार्यालय में सम्बंधित अभिलेख जमा कर लाभ ले सकते है। बीज का वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। बीज का वितरण न्यूनतम 0.2 हे0 से अधिकतम 0.4 हे०क्षे० के पंजीकृत कृषकों को निःशुल्क किया जायेगा।
What's Your Reaction?