हरदोई न्यूज़: मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में सदर सांसद का बयान "यह जीत मतदाता और कार्यकर्ताओं को समर्पित"।
रिपोर्ट- अंबरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत हरदोई विधानसभा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए मंगलवार को जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में सदर सांसद जय प्रकाश एवं सदर लोकसभा संयोजक प्रीतेश दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सदर सांसद जय प्रकाश ने कहा कि विपक्ष की झूठी और भ्रामक राजनीति के कारण जनता बहक गई जिस कारण भाजपा को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई।
असल में जमीन पर काम भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने किया। विरोध की बयार में बहके मतदाताओं भाजपा के पक्ष में कर बूथ तक लेकर आया। सांसद ने महिलाओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देखा है कि कैसे हमारी बहनें और माताओं ने बढ़ चढ़कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया।
सांसद ने कार्यकर्ताओं की नाराज़गी पर बोलते हुए कहा कि राजनैतिक और चुनाव प्रचार की बंदिशों और व्यवस्तताओं के कारण वह बहुत से लोगों से मिलने में चूक गए जिस कारण उन्हें इसका खामियाजा उठाना पड़ा और उन्हें इस का एहसास है। सांसद ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार नेताओं से ज्यादा समय वह अपने कार्यकर्ता और अपनी जनता को देंगे। केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे। हरदोई के विकास में अब कोई अड़चन आने नहीं दी जाएगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि हरदोई विधानसभा के कर्मठ कार्यकर्ताओं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं को नमन करता हूं जिन्होंने विरोध के भ्रामक प्रचार को तोड़ने का काम किया। जो लोग संविधान बदलने का झूठा आरोप भाजपा पर लगा रहे है वह जरा पहले अपने जमीर को झकझोरें। समाजवादी क्या वह दिन भूल गए जब कांग्रेस ने संविधान बदलकर आपात काल लगाया था। उसी अपातकाल में हजारों नेताओं और बुद्धिजीवियों को कांग्रेस की मुखालफत करने के लिए जेल में डाल दिया गया था।
आज वही कांग्रेस एक वर्ग को लुभाने के लिए पूरे देश के हिंदुओं का अपमान करती घूम रही है। हिंदू हिंसक नहीं हिंदू रक्षक है। इसीलिए जनता ने कांग्रेस के झूठे षड्यंत्र को पूरी तरह से नकार कर करारा जवाब दिया और तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में देश का नेतृत्व सौंप दिया।संचालन विधानसभा प्रभारी अविनाश मिश्रा ने किया।
इसे भी पढ़ें: हरदोई न्यूज़: गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी, क़ानून गो को लगाई कड़ी फटकार।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, राजीव रंजन मिश्र, श्रीकृष्ण शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, संजय सिंह गुड्डू, जिला महामंत्री ओम वर्मा, अनुराग मिश्र क्रय विक्रय अध्यक्ष सुशील अवस्थी छोटे महाराज ने भी सभा को संबोधित किया।
प्रमुख रूप से जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक विपिन सिंह गौर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह आईआईटी प्रमुख सौरभ सिंह गौर सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता सत्यम शुक्ला महिला मोर्चा महामंत्री रीना गुप्ता अनुराधा मिश्रा मुकुल सिंह आशा चेतना शुक्ला पारिषा तिवारी मंडल अध्यक्ष अजीत उपाध्यक्ष श्याम सिंह राम प्रताप सिंह एवं देश दीपक दीक्षित सहित तमाम कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









