Sambhal News: सारिम अशरफ़ी ने यूजीसी-जेआरएफ़ परीक्षा उत्तीर्ण की
उन्होंने यह परीक्षा 'अरब संस्कृति व इस्लामी अध्ययन' विषय में उत्तीर्ण की है। सारिम अशरफ़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामी अध्ययन विभाग में प्रोफ़ेसर ऐजाज़ अहमद के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं।
Sambhal News INA.
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
नगर से सटे मंडी किशन दास सराय निवासी सारिम अशरफी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित जेआरएफ़ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने यह परीक्षा 'अरब संस्कृति व इस्लामी अध्ययन' विषय में उत्तीर्ण की है। सारिम अशरफ़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामी अध्ययन विभाग में प्रोफ़ेसर ऐजाज़ अहमद के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं। उनके शोध का विषय तुर्क साम्राज्य में अल्पसंख्यकों पर केंद्रित है। सारिम अशरफ़ी सरायतरीन स्थित जेडयू इंटर कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य कौसर हुसैन के तीसरे बेटे हैं।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा मण्डी किशन दास सराय स्थित अल-क़दीर इन्टर कॉलेज में हुई। इसके बाद आगे की शिक्षा उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की जहां उन्होंने मास कम्यूनिकेशन और इस्लामी अध्ययन में एम. ए. की उपाधियाँ प्राप्त कीं। सारिम अशरफ़ी के सबसे बड़े भाई डॉ. नवेद अशरफ़ी केंद्रीय विश्वविद्यालय मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे बड़े भाई मुहम्मद उबैद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में पीएचडी कर रहे हैं और छोटे भाई ज़िमाम अशरफ़ी भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणित में पीएचडी कर रहे हैं। सारिम अशरफ़ी की कामयाबी पर परिजनों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
What's Your Reaction?