हाथरस न्यूज़: दबंगों ने सिर में फावड़ा मारकर किसान को किया घायल।

सासनी \ हाथरस। कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का अयोजन अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें फरियादियों की शिकायतें सुनी गई एव उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका उन समस्याओं के निस्तारण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने संबधित अधिकारियों को समयवद्धता के रहते समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा दिर्नेश दिए।
शनिवार को थाना दिवस में तहरीर देते हुए गांव बसगोई निवासी अशोक शर्मा पुत्र गिर्राज किशोर शर्मा ने कहा है कि फसल उगाने के लिए वह अपने खेत में पानी लगा रहा था। तभी नामजदों ने आकर उसे घेर लिया और गालियां देते हुए फावड़ा तथा लोहे की राॅड लेकर उसकी ओर दौड़े। पीड़ित दबंगों को देखकर अपनी जान बचाकर भागने लगा तो दबंगों ने उसे नीचे गिरा लिया और सिर में फावड़ा प्रहार कर घायल कर दिया।
इसे भी पढ़ें:- हाथरस न्यूज़: ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर तीन घायल।
किसी प्रकार पीडित अपनी जान बचाकर भागा और कोतवाली पहुंचा जहां थाना दिवस में पीडित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके अलावा थाना दिवस तीन शिकायतांे को दर्ज किया गया। जिसमें सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों से संबधित अधिकारियों को समयवद्धता के रहते निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रवेश राय, तहसीलदार अनिल कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के साथ कोतवाली स्टाफ एवं तहसील प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?






