हाथरस न्यूज़: अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक।

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान सदर विधायक अंजुला माहौर ने जनपद में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने एवं एनओसी दिलाये जाने तथा कस्बा सासनी से नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीरीकरण आदि मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमे सम्मिलित होकर सदर विधायक अन्जुला सिंह माहौर ने अपने क्षेत्र के विकास हेतु विस्तृत बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की।
जिसमे कि सबसे पहले तो उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने हाथरस जलेसर मार्ग को स्वीकृति दी थी और दाऊजी महाराज मेला को राजकीय मेला घोषित किया था। साथ ही दाऊजी महाराज प्रांगण में जो कि कुछ अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। उस अवैध अतिक्रमण को हटवा कर उसकी चौतरफा बाउंड्री करवाने का भी आग्रह किया गया।
इसे भी पढ़ें:- बयाना की प्राचीनता का ऐतिहासिक अध्ययन- बयाना भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान, पढ़ें पूरा इतिहास।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने साथ ही करीब 12.5 किलोमीटर लंबे नानऊ -सासनी मार्ग के सीमा तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ और आगरा अलीगढ़ मार्ग से बिलखौरा-सासनी मार्ग के लिए भी मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया और हाथरस जनपद में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बने, इसके लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया और कहा गया कि जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मेडिकल कॉलेज की सौगात प्राप्त हुई है।
मंजूरी प्राप्त कर दूध विभाग से एनओसी दिलवाकर मेडिकल कॉलेज हेतु जगह भी चिन्हित कर दी गई है। जनपद में मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र शुरू करायें,जिससे कि जनपद में मेडिकल कॉलेज संचालित होने से आम जनमानस को उत्तम चिकित्सकीय सेवाओं का सहज लाभ मिल सकेगा। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अधूरे कार्य पूर्ण किए जाएंगे।
उनके साथ सांसद अनूप प्रधान ने भी जनपद की विभिन्न समस्याओं का समाधान होने के लिए महाराज जी से अनुरोध किया। साथ में सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भी सिकंद्राराऊ विधानसभा से जुड़ी समस्याओं से उनको अवगत कराया गया।
What's Your Reaction?






