बाराबंकी न्यूज़: जालसाज गैंगस्टर एक्ट में चढ़ा पुलिस के हत्थे।
- फर्जी लिमिटेड कंपनी चलाकर ठगी और जालसाजी के अनेक मामले
बाराबंकी। देवा कोतवाली पुलिस ने अपने गैंग के साथ एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से जनता की गाढ़ी कमाई लूटने के अनेक मामलो में वांछित गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा। एसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का ईनामियां आरोपी अमित राजन उर्फ़ अमित कुमार पुत्र स्व. सुभाष राम पुलिस ने दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें:- 21 वर्षों से हवाई सेवा में था शौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त जहाज
पकड़ा गया अमित राजन बलिया जिले के थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के सिवान कला का निवासी है। जो आजमगढ़ जिले विकास खण्ड में विकास खण्ड रानी की सराय में ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण की बतौर तैनाती है। जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एप्पल इफ्राविल्ड (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाकर जनता से छल-कपट, धोखाधड़ी और जालसाजी करके संपत्ति हड़पने जैसे अनेक कारनामें अंजाम दिए है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
What's Your Reaction?