हरदोई न्यूज़: दरवाजा लगाने को लेकर दो पक्षो मे जमकर हुयी मारपीट, दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर लगाये आरोप ।

शाहाबाद\हरदोई। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम परियल मे दरवाजा लगाने को लेकर दो पक्षो मे वाद विवाद इतना बढ गया कि दोनो पक्षो मे मारपीट होने लगी। दोनो पक्षो ने एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुये कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध मे धनदेवी पत्नी दिनेश निवासी ग्राम परियल थाना शाहाबाद जिला हरदोई का आरोप है कि गुरुवार को लगभग 12:30 बजे दिन में जब वह घर के बाहर अपने जानवरों की देखभाल कर रही थी उसी समय हरिओम पुत्र ख्याली तथा हरीराम की मां लीलावती एवं हरिओम की पत्नी उसके दरवाजे के पास अपना दरवाजा लगाने लगे मना करने पर उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसकी पुत्री रिया को लात घूंसो तथा ईटो से मारा पीटा जिसके फलस्वरूप उसकी पुत्री रिया को काफी चोटे आई हैं।
दूसरी तरफ लीलावती पत्नी ख्याली राम निवासी ग्राम परियल थाना शाहाबाद जिला हरदोई का आरोप है कि दिनेश पुत्र मुंशी ,अनुज कुमार पुत्र दिनेश ,फूलन देवी पुत्री दिनेश , गुड़िया देवी पुत्री दिनेश तथा कन्या पत्नी दिनेश निवासी ग्राम परियल ने दरवाजे के निकास को लेकर घर के अंदर घुसकर उसको तथा उसकी बहू लक्ष्मी देवी पत्नी हरिओम को लात घूंसो तथा डंडों से मारा पीटा तथा जान माल की धमकी दी । मारपीट से उसके तथा उसकी बहू के सिर तथा शरीर में काफी चोटे आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






