हापुड़ आईएनए न्यूज़: चौकीदार को बंधक बना फैक्ट्री में लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार, चार फरार।
- आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं लाखों रुपए के कॉपर के तार, एक कार, अवैध हथियार बरामद
हापुड़/पिलखुवा।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में एक सप्ताह पूर्व चौकीदार को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के कॉपर पार्ट्स लूट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पिलखुवा कोतवाली पुलिस एवं जनपदीय एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नगदी कार कॉपर का तार अवैध हथियार आदि बरामद किए गए हैं।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित ओरेन्द्र ग्रीन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बदमाशों के द्वारा चौकीदार को बंधक बनाकर जिंदल के पास बिजली घर के ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि लूट कांड में मुकदमा दर्ज कर खुलासा के लिए पिलखुवा पुलिस एवं जनपदीय एसओजी टीम सरगर्मी से लगी हुई थी।
इसे भी पढ़ें:- फतेहपुर आईएनए न्यूज़: मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग के बाद चले लात-घूँसे।
जिसमें दोनों टीमों ने ट्रांसफार्मर के कॉपर पार्ट्स लूट करने वाले गिरोह के शानू निवासी बागपत, प्यार मोहम्मद गाजियाबाद, ताहिर, सुमित मेरठ को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूट गए 27 बंडल तांबे का तार 20 हजार की नगदी एक मोबाइल, एक तमंचा, घटना में प्रयुक्त ईको कार बरामद किए हैं। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?