हरदोई: युवा, गरीब, किसान, महिला, पिछड़ा, एससी-एसटी को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का बजट है: शंकर लाल लोधी

Jul 27, 2024 - 22:37
 0  48
हरदोई: युवा, गरीब, किसान, महिला, पिछड़ा, एससी-एसटी को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का बजट है: शंकर लाल लोधी

हरदोई।
23 जुलाई को पेश हुए केंद्रीय बजट 2024 के जनसमर्थन और विपक्षियों के भ्रामक दुष्प्रचार को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश भर में बजट पर गोष्ठी का आयोजन शुरू किया है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को लखनऊ रोड स्थित जिला कार्यालय पर जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं जनपद के वर्तमान सांसद जयप्रकाश रावत एवं सांसद अशोक रावत की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जनपद के प्रमुख व्यापारीगणों ने बजट की सराहना करते हुए अपनी राय रखी। मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ वक्ता भाजपा के हरदोई जनपद प्रभारी शंकर लाल लोधी ने कहा कि बजट 2024 भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर आधारित है। जनता से किए गए हर वायदे को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया गया है। यह बजट विकसित भारत की गारंटी का बजट है।

उन्होंने बताया कि युवा, गरीब, किसान, महिला, पिछड़ा, एससी-एसटी को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का बजट है। छोटे व्यापारियों की बात रखते हुए बोले कि सूक्ष्म और मध्यम वर्ग के व्यापारियों का भारत की प्रगति में विशेष योगदान रहा है। ऐसे में msme वर्ग में आने वाले  व्यापारियों और कार्यरत लोगों को आगे बढ़ने और उनकी समस्याओं के निदान को बजट में विशेष योजनाओं के माध्यम से प्रावधान किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ग्रामीण सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालीस हज़ार करोड़ रुपए का विशेष ध्यान दिया जाएगा। बजट को भेदभावपूर्ण बताकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि विपक्ष रचनात्मक प्रतिक्रिया देने के जगह अपनी राजनैतिक हार की कुंठा को निकालने में लगा है। भाजपा के हर अच्छे कार्य को रोकना, टोकना, अटकाना और लटकाना चाहता है। देश और जनता द्वारा दिए जनादेश को बार बार अपमानित करना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। जिलाध्यक्ष ने बजट पर बोलते हुए कहा कि रेलवे के विकास के लिए 19848 करोड़, अगले पांच साल के लिए मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत 15करोड़ लोगो को लाभान्वित करना है।

यह भी पढ़ें - समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन-समस्याएं

गोष्ठी में सदर सांसद जय प्रकाश ने कहा कि देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए भाजपा सरकार संकलबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में  एनडीए सरकार का यह बजट भारत की जनता के सपनों को साकार करने का बजट है। सांसद ने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है जो देश को विकसित राष्ट्र बनाने में उपयोगी साबित होगा। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश को इस बजट में 2.44 लाख करोड़ रुपए की धनराशि मिली है। यह धनराशि प्रदेश के हर वर्ग के विकास में खर्च की जाएगी। मिश्रिख सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग स्थापित करने में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। इसका कारण केंद्र और राज्य सरकार का समन्वय और बेहतर कानून व्यवस्था का वातावरण है।

व्यापारी पवन जैन ने बजट 2024 की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई इबारत लिख रहा है। यह बजट 140 करोड़ भारतीयों के भविष्य को स्वर्णिम बनाने का बजट है। व्यापारियों के लिए इस बजट में विशेष ख्याल रखा गया है। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की, संचालन महामंत्री अनुराग मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, राजीव रंजन मिश्र, राम बहादुर सिंह, रामकिशोर गुप्ता, रामौतार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, एसपी मौर्य, संदीप सिंह, संजय सिंह गुड्डू, प्रीतेश दीक्षित, विनोद राठौर, सत्येंद्र राजपूत, मंत्री अविनाश पांडे, अजय शुक्ल, मीना वर्मा, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, आईटी सेल प्रमुख सौरभ सिंह, सोशल मीडिया प्रद्युम्न आनंद, सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता, सत्यम शुक्ल, सुशील अवस्थी, अविनाश मिश्र, अनुराधा मिश्र, व्यापारी नेता विमलेश दीक्षित, पवन जैन, कपिल मोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow