बलिया न्यूज़: दर्दनाक हादसा- खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, एक छात्र की मौत; 1 दर्जन से अधिक बच्चे घायल।

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह स्कूली छात्रों को ले जा रही एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक छात्र की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी बच्चों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को केबिन काटकर निकालने में जुटी रही। वहीं एक साथ इतने बच्चों के जिला अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। आनन फानन पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया।
-
मना करने के बाद भी नहीं माने बच्चे
नरही से शनिवार की सुबह शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी। फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के बच्चे इस पर सवार हो गए। इससे पिकअप अनियंत्रित होने लगी। मना करने के बावजूद बच्चे उतरने को तैयार नहीं हुए। फेफना कस्बा व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई।
जोरदार टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की खबर लगते ही बच्चों के परिवार वाले व स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज शुरू किया गया। एक साथ इतने बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी की स्थिति रही।
बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार लक्षकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिकअप वैन में एक निजी विद्यालय के 15 छात्र सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की आयु 12 से 17 वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक छात्र यश प्रताप सिंह (16) की मौत हो गई और शेष सभी 14 घायल छात्रों को जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया, जिनमें से दो छात्रों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ले जाया गया है।
#Ballia
अनियंत्रित होकर पिकअप- ट्रक से टकराई
1 छात्र कि मौत, लगभग 11 छात्र घायल, 3 को बेहतर ईलाज के रेफर कर दिया गया।
घटना सीसी कैमरे में कैद।
C.M.O विजय पति द्विवेदी के अनुसार एक की मौत तीन रेफर 11 घायल।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर C.M.O विजयपति @balliapolice pic.twitter.com/T42rRFgaGK — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) July 27, 2024
What's Your Reaction?






