लखीमपुर-खीरी न्यूज़: राशन में घटतौली करते वीडियो वायरल, इलेक्ट्रॉनिक वेइंग और ई-पॉस मशीन भी नहीं रोक पा रही गड़बड़ी।
बांट रखकर राशन तोलता दिखा कोटेदार, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
लखीमपुर-खीरी। केंद्र सरकार के बजट में गरीबों को मिलने वाले राशन के लिए भले ही एक बार और बजट दिया गया है, लेकिन यह राशन पात्र व्यक्तियों को मिलने की बजाय इस पर कोटेदार दबंगई करके अपना कब्जा जमा रहे हैं।
राशन वितरण में घटतौली रोकने के लिए कुछ ही दिन पहले जिले के सभी कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग और ई-पॉस मशीन मुहैया कराई गई थी अधिकारियों का कहना था कि इस टेक्नोलॉजी की मशीन से घटतौली रोकने में मदद मिलेगी लेकिन उसके बाद भी घटतौली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
गरीबों के अनाज पर कोटेदार का डाका!
उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में एक कोटेदार की करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ऐसा ही कुछ देखने को ब्लॉक नकहा के बाजूडीह ग्राम सभा में......यहां का कोटेदार ग्रामीणों को हर महीने कम राशन देता आ रहा है बाजूडीह कोटेदार का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में कोटेदार बांट रखकर राशन तौलते दिखाई पड़ रहा है गांव में सरकारी राशन वितरण की दुकान नूतन चंद्रा के नाम आवंटित है। इस कोटे की दुकान में पात्र गृहस्थी कार्डधारक 362 हैं जिसमे यूनिट 1569, अंत्योदय कार्डधारक 43 जरूरतमंद को सरकार के मुफ्त राशन योजना का लाभ दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कोटेदार दबंगई के बल पर तौल की मशीन पर बांट रखकर अनाज तौल के देता है।
हालांकि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो किसी जागरूक व्यक्ति ने कोटेदार के कारनामे का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद जिला आपूर्ति विभाग के अफसर मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं हालांकि जिले का पहला मामला नहीं है काफी वीडियो वाइरल हुए जिम्मेदार जांच के नाम पर कमेठी बनाकर ठण्डे बस्ते में डाल दिए हालांकि वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा है।
पूरा राशन मांगने पर धमकाता है कोटेदार
वाइरल वीडियो में सरकारी गल्ले की दुकान में कोटेदार गल्ला तौल रहा है कई कार्डधारक भी खड़े हैं वीडियो में राशन तौल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पर राशन के साथ बांट रखकर घटतौली कर रहा है कार्डधारक द्वारा कम राशन देने की बात पर कोटेदार बता रहा कि अगर लेना है तो लीजिए अन्यथा दूसरी जगह लो जाकर धमकाता नजर आ रहा वहीं वाइरल वीडियो में केवाईसी के नाम पर 20 रुपए कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है न देने पर राशन कार्ड कटने की बात कही जा रही है।
हालांकि बांट लगाकर घटतौली का वीडियो व केवाईसी के नाम पर 20 जमा करने का मामला गत दिनों पूर्व का बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी नहीं है।
What's Your Reaction?