कमाल का है वॉट्सऐप का AI फीचर, क्या आप जानते हैं इनके बारे में

टेक्नोलॉजी।
टेक्नोलॉजी के दौर में जहां एक समय हम किसी प्रश्न का या तस्वीर देखने के लिए गूगल का उपयोग करते थे। वहीं आज इसकी जगह चैट जीपीटी और एआई ने ली। अब हम सिर्फ चैटजीपीटी पर प्रश्न लिखते हैं वह कुछ ही देर में उससे जुड़े उत्तर को लिखकर स्क्रीन पर भेज देता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल होने वाले वॉट्सऐप से लेकर फेसबुक हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मदद करते हैं। बच्चे के होमवर्क से लेकर ऑफिस मैसेज रिसीव और सेंड करने के लिए वॉट्सऐप का यूज करते हैं। इसके साथ बता दें कि अब आप इस ऐप की मदद से अपने प्रश्नों के उत्तर ढूंढने के साथ तस्वीर भी बनवा सकते हैं। अब आप वॉट्सऐप का उपयोग न सिर्फ दोस्तों और परिवार वालों से बाते करने के लिए उपयोग कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें - मनु का तीसरे मेडल का सपना टूटा, रोमांच से भरा रहा पूरा मुकाबला
बल्कि इस पर मौजूद मेटा एआई की मदद से आप 10 सेकंड से भी कम टाइम में एआई इमेज बना सकते हैं। मेटा एआई को एक नया फीचर मिला है, जो कस्टम GIF बनाने की सुविधा देता है। नए अपडेट के साथ आप कुछ भी इमेजिन कर सकते हैं।
इसके लिए आपके फोन का वॉट्सऐप अपडेट वर्जन के साथ इंस्टॉल होना चाहिए-
सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ओपन करें। चैटबॉक्स में राइट साइड पर लिंक जैसे आइकन पर टैप करें। अब आपके सामने सबसे नीचे इमेजिन का विकल्प होगा। जिस पर टैप करें। आपको जिस की आपको इमेज चाहिए, उसके बारे में प्रॉम्प्ट दर्ज करें। बस कुछ ही पल में हुबहू इमेज बनकर आ जाएगी, जैसी आप बनाना चाहते हैं। अब फर्ज करिए आप जेनरेट की गई इमेज को एनिमेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इमेज के नीचे एनिमेट का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप कर दें। अब नीचे सेंड का आइकन दिखेगा, जिस पर टैप करके इमेज को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






