बिजनौर: युवक की ट्रेन से कटकर मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिजनौर.
जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के नहटौर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के करीब की है. यहां चांदपुर स्याऊ स्टेशन से हलदौर की ओर नहटौर क्रोसिंग से आगे रेलवे ट्रेक पर एक युवक ट्रेन से कट गया। बताया गया है, 8 बजे की ट्रेन लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस चांदपुर स्याऊ स्टेशन से हलदौर की ओर जा रही थी तो एक युवक ट्रेन के आगे आ गया. जिससे उसकी कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 15011 के इंजन ड्राइवर ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पहुंच कर घटना की सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ चौकी बिजनौर पुलिस चांदपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़ें - एक दिवसीय मैत्री मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन
घटनास्थल पर आरपीएफ जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लोगों को दिखाकर शिनाख्त कराई गई लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई । मृतक युवक के बदन पर पीले कलर की शर्ट और उसने जींस पहनी है। यह भी बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के करीब चल रहा था और एकदम से ट्रेन के आगे आ गया। युवक ट्रेन के आगे एक पिलर से दूसरे पिलर तक कुचला गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






