Crime News: क्लास रूम में घुसकर शख्स ने टीचर की गर्दन पर की हमला, वजह जानकर आप रह जाएंगे दंग।
मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक टीचर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरीके ...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh में एक टीचर की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले के बाद टीचर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा।
- हमले के बाद फरार हुआ आरोपी
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के धार जिले से एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक टीचर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया। मामले को लेकर बताया गया है कि टीचर अपने कॉलेज में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था तभी अचानक से एक शख्स कुल्हाड़ी के साथ पहुंचता है और टीचर की गर्दन पर हमला कर देता है। जिसके बाद क्लास रूम में बैठे बच्चे शोर शराबा करने लगती है। बच्चों के द्वारा हंगामा किए जाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो जाता है। वही तुरंत ही शिक्षक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर देती है।
- जमीनी विवाद को लेकर किया गया हमला
गढ़वानी पुलिस प्रभारी अनिल जाधव ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिक्षक रमेश पवार (47) कॉलेज में पढ़ा रहे थे तभी संजय मोरया मौके पर पहुंचता है जहां पर रमेश के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर देता है और वह घायल हो जाता है। घटना के बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंचती है और आरोपी की तलाश शुरू कर देती है। वही इस घटना को लेकर शिक्षक रमेश पवार के परिवार के लोगों ने बताया कि हमला जमीन के विवाद को लेकर किया गया है। आरोपी दावा कर रहा है कि जिस जगह पर स्कूल बना है वह उसकी जगह है। इसीलिए आरोपी लगातार शिक्षकों को डरा धमकाकर स्कूल को बंद करने की कोशिश कर रहा है। स्कूल के स्टाफ के लोगों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
What's Your Reaction?






