Political News: बिहार चुनाव में ओवैसी owaisi की होगी एंट्री, विधानसभा चुनाव में करेंगे अच्छा प्रदर्शन।
बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है लेकिन उससे पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो गलती पहले हुई थी अब वह गलती नहीं होगी और हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
- बिहार चुनाव में ओवैसी की होगी एंट्री
बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है लेकिन उससे पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उनके विधायक जीत कर आएंगे। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने अपनी मौजूदगी से दिल्ली की सियासी फिजा में हलचल मचा दी है। ऐसे में ओवैसी एक बार फिर से बिहार में हलचल मचाने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। बताते चले की ओवैसी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आये थे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह साफ कर दिया है कि वह बिहार में चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे।
- गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने दिया जवाब
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी Asaduddin Owaisi नहीं है तो सब जाहिर कर दिया है कि उनकी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी इसी के साथ-साथ उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि चुनाव में अभी काफी समय है इंतजार कीजिए और आगे देखिए होता क्या है। बताते चलें कि 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी Owaisi की पार्टी ने 20 विधानसभा चुनाव पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था जिसमें से पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार जीत कर आए थे। उनकी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और यहां पर राष्ट्रीय पार्टी को हिला कर रख दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि अबकी बार ओवैसी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। अगर उन्होंने अबकी बार फिर से अकेले दम पर चुनाव लड़ा तो विपक्षी पार्टियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।
What's Your Reaction?






