Hardoi News: अक्षरा शुक्ला बनी मिस हरदोई व वैभव बाजपेयी मिस्टर हरदोई 2024।
हरदोई युवा महोत्सव के छठवें दिन मॉडलिंग प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ ....
हरदोई। बीती शाम हरदोई युवा महोत्सव के छठवें दिन मॉडलिंग प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि लखनऊ से आयी मिस इंडिया यूनिवर्सल प्रिया एवं आयोजकों द्वारा गणेश जी का पूजन अर्चन करकेकिया गया ,रैंप पर प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा ,प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप भविष्य सिंह व इशिता दीक्षित रही ,सेकेंड रनर अप वर्ग में प्रवेश मिश्रा व तेजस्वी सिंह रहे वही टाइटल चुनाव में मिस ग्लोरियस का खिताब ऋचा तिवारी ,
बेस्ट ड्रेसप प्रियांशी श्रीवास्तव ,मिस यूनिक पर्सनालिटी प्रियांशी वर्मा ,लड़को में सिद्धार्थ सिंह यूनिक पर्सनालिटी ,बेस्ट पैंथर वाक सचिन ,बेस्ट कैटवॉक साम्भबी सिंह ,आदि कई सारे टाइटल युवाओं ने जीते कार्यक्रम का मैनेजमेंट प्रिया सिंह व जॉय सिंह ने किया व संयोजन प्रियांशू भारती ,जतिन अवस्थी व नीरज अस्थाना का रहा आयोजक समिति से अंशु गुप्ता ,अभय शाह , सुमित श्रीवास्तव 'भानु " ने विजेताओं को ट्रॉफी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और बधाई दी कार्यक्रम में की मंच का संचालन मनीष कुमार ने किया।
Also Read- Hardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह- बिना सत्यापन नही हो सकेगा पंडाल मे प्रवेशः-जिलाधिकारी
कार्यक्रम के मध्य विभिन्न गायन व नृत्य की विसेष प्रस्तुतियां दी गईं इस मौके पर आलोक सिंह ,शिवभूषण शोले, आमिर किरमानी ,हेमन्त आदि अतिथियो सहित सयोजक के रूप मे सुनील त्रिवेदी आयुष रस्तोगी, उत्कर्ष त्रिपाठी, प्रांशु भारती, ऋषभ राजवंशी, उत्कर्ष, एवं समस्त युवा महोत्सव टीम मौजूद रही।
What's Your Reaction?









