Hardoi News: रेस प्रतियोगिता में अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल टीम ने जीता गोल्ड मेडल।
हरदोई स्टेडियम में 3rd इंटर स्कूल चैम्पियनशिप में हुई कबड्डी,खो-खो एवं 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर रेस प्रतियोगिता ....
हरदोई स्टेडियम में 3rd इंटर स्कूल चैम्पियनशिप में हुई कबड्डी,खो-खो एवं 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल टीम ने जीता गोल्ड मेडल। साथ ही 1500 मीटर रेस में जीता सिल्वर मेडल। 100 मीटर में हर्षित 200 मीटर में अनुज 400 मीटर अपूर्व ने जीता गोल्ड मेडल।
1500 मीटर रेस में विवेक ने जीता सिल्वर मेडल। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अव्यय निगम ने जीता कांस्य मेडल। आज की प्रतियोगिता में मुख्य रूप से संस्था के सचिव गोपाल नारायण मिश्रा, अर्चिशा इंटरनेशनल के कोच तुषार दीक्षित एवं शुभांशु यादव रहे मौजूद।
Also Read- Hardoi: एसपी ने जनसुनवाई के दौरान कई फरियादियों की शिकायतों को सुना
What's Your Reaction?