बाबा सिद्दकी मर्डर केस: हत्याकांड के मुख्य शूटर को मुबंई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दबोचा

टीम ने नानपारा कोतवाली इलाके के हांड़ा बसेहरी गांव के पास कार्रवाई की। शूटर शिवा रोडवेज बस से अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में था। यह कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है। उसके चार अन्य साथियों को भी पकड़ा ...

Nov 11, 2024 - 23:47
Nov 12, 2024 - 00:30
 0  45
बाबा सिद्दकी मर्डर केस: हत्याकांड के मुख्य शूटर को मुबंई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दबोचा

बाबा सिद्दकी मर्डर केस अपडेट...

मुबंई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने यूपी के बहराइच में नेपाल भाग रहे बाबा सिद्दीकी(Baba Siddiqui) हत्याकांड के मुख्य शूटर को दबोच लिया। हाड़ा बसेहरी गांव के पास चार इनोवा वाहन से मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के जवान पहुंचे थे। नेपालगंज नानपारा मार्ग पर एक रोडवेज बस को रोका। कुछ संदिग्ध युवकों को बस से उतारकर पास के ही एक होटल लेकर गए। यहां सभी ने संदिग्धों से लगभग दो घंटे पूछताछ की। टीम ने नानपारा कोतवाली इलाके के हांड़ा बसेहरी गांव के पास कार्रवाई की। शूटर शिवा रोडवेज बस से अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में था। यह कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है। उसके चार अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है। टीम इनको अपने साथ दिल्ली ले गई। इसके बाद टीम सभी को अपने साथ लेकर चली गई। टीम ने पूछताछ के समय होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया।

Also Read: Hardoi Accident: सड़क दुर्घटना में फिर 2 लोगों की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। एसटीएफ टीम में प्रभारी प्रमेश कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दकी आदि शामिल रहे। टीम ने शूटर के नेपाल भागने की पुष्टि की है।सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया एटीएस ने जिन युवकों को पकड़ा उनमें से एक बाबा सिद्दकी हत्याकांड में फरार आरोपी कैसरगंज निवासी शिवा है। वहीं उसके चार अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए है। जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है। उनसे क्या पूछताछ की गई, कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि शूटर शिवा ने पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं। इसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई।

Also Read: महाकुंभ के पहले आरंभ हुई प्रयाग के अधिष्ठाता देवता भगवान श्री माधव के द्वादश स्वरूपों की परिक्रमा यात्रा

हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, कि उसने क्या-क्या बताया है? शूटर शिवा को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में टीम ने उसके साथियो गांव निवासी अनुराग कश्यप, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से बैग बरामद हुए। इसमें कपड़े और मोबाइल आदि सामान रखा मिला। बाबा सिद्दीकी(Baba Siddiqui) हत्याकांड का मुख्य शूटर शिवा भारत की धरती छोड़कर भाग रहा था। एसटीएफ ने उसे बॉर्डर पर ही दबोच लिया। होटल में करीब दो घंटे की पूछताछ में शिवा ने कई राज उगले हैं।

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले मुख्य शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को उसके चार अन्य साथियों के साथ एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने रविवार को बहराइच स्थित नानपारा से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक शिव कुमार ने ही बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपनी पिस्टल फेंककर फरार हो गया था, जबकि दो अन्य शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शुभम लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था। उसने कई बार उसकी स्नैपचैट से लारेंस के भाई अनमोल बिश्नाेई से बात कराई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुझे 10 लाख रुपये मिलने थे। साथ ही, हर महीने भी कुछ पैसा देने का वादा किया गया था। वारदात के बांद आपस में बात करने के लिए उनको नये सिम व मोबाइल भी दिए गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow