Bahraich : बहराइच में भेड़ियों का आतंक बढ़ा- चार माह के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया, शव बरामद
ग्रामीण बताते हैं कि पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में भेड़ियों के हमले बढ़ रहे हैं। अब तक नौ बच्चे और एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 32 लोग घायल हो चुके
बहराइच के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन स्थित मल्लाहन पुरवा में भेड़ियों का कहर फिर देखने को मिला। रात में एक भेड़िया घर में घुस आया और मां के पास सो रहे चार माह के सुभाष पुत्र संतोष को मुंह में दबाकर ले गया। बाद में जंगल में बच्चे का शव बरामद हो गया। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम पहुंची और इलाके में खोज अभियान चलाया।
ग्रामीण बताते हैं कि पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में भेड़ियों के हमले बढ़ रहे हैं। अब तक नौ बच्चे और एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 32 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने चार भेड़ियों को मार गिराया है, लेकिन हमले थम नहीं रहे। इससे लोगों में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गया है।
घटना पर डीएफओ राम सिंह यादव ने कहा कि बच्चे की तलाश में टीम लगातार अभियान चला रही थी। अब अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं ताकि सुरक्षा मजबूत हो। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में गश्त बढ़ाई जाए और भेड़ियों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, जिससे ऐसी घटनाएं रुक सकें।
Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?









