Ballia : यादे ईमाम हुसैन मे निकला जुलूसे चेहल्लूम, अंजुमने ए हाशिमिया ने किया जंजीरी मातम

जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ शिया जामा मस्जिद पर देर शाम पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके पूर्व स्व. जैदी के इमाम बारगाह में मजलिस ए चेहल्लुम हुई। जिसे आली

Aug 19, 2025 - 22:28
 0  41
Ballia : यादे ईमाम हुसैन मे निकला जुलूसे चेहल्लूम, अंजुमने ए हाशिमिया ने किया जंजीरी मातम
यादे ईमाम हुसैन मे निकला जुलूसे चेहल्लूम, अंजुमने ए हाशिमिया ने किया जंजीरी मातम

Report- S.Asif Hussain Zaidi

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मुनीर हसन जैदी के इमामबाड़े से जुलूस से चेहल्लुम निकला जिसमें इमाम हुसैन ने जो कर्बला के मैदान में इंसानियत, सच्चाई की रक्षा के लिए अपने छह माह के दुधमुहे बच्चे अली असगर के साथ 72 जानिसारों ने कुर्बानी दी थी। इस कुर्बानी की याद में मंगलवार को स्व. मुनीर हसन जैदी के कदीमी इमाम बारगाह से चेहल्लुम का जुलूस बाद नमाजे जोहर बरामद हुआ।जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ शिया जामा मस्जिद पर देर शाम पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके पूर्व स्व. जैदी के इमाम बारगाह में मजलिस ए चेहल्लुम हुई। जिसे आली जनाब मौलाना आज़ीम जौरासी ने संबोधित किया। जुलूस में अमारी, ताजिया, ताबूत, दुलदुल, आदि बरामद हुआ। अंजुमन रौनक ऐ अज़ा जलापुर अम्बेडकर नगर के साहबे बेयाज़ अली ज़हीर के नौहाख्वां के नौहो ने पूरा माहौल गमगीन हो गया । इसके बाद अंजुमन  हाशिमियां बिशुनीपुर के नौहाख्वां अली जैदी के नौहा से अकीदतमंदों की आंखों को नम कर दिया।बिशुनीपुर मस्जिद चौराहे पर मेजबान अंजुमन हाशिमियां बिशुनीपुर ने बाहरी अंजुमनों के साथ मिलकर जंजीरी मातम किया। शिया जामा मस्जिद के सामने आली जनाब मौलाना  तकी रज़ा गोपालपुरी ने अल विदाई तकरीर से मोमेनीन को रुला दिया। अकीदत के साथ जुलूस ए चेहल्लुम ठंडा किया गया।जुलूसे चेहल्लूम में आसिफ हुसैन जैदी, रविश हैदर, डाॅ. सलीस हैदर, मंजर,फिरोज भाई गड़वार मौलाई, अली जैदी, जैनुल आबेदीन जैदी, लकी हैदर, जरी हैदर,जावेद गाज़ीपुरी, मोहसिन रजा, रशी हसन, अलमदार हुसैन, महफुज आलम,हसरत,असगरअब्बास, दिलबर हुसैन दिल्लू,रविश, जहीन हैदर, संजर हुसैन, सफदर, शकील अहमद, लक्की खां, वसीम खां, दिलशाद अहमद आदि शामिल रहे। पेशख्वानी अली जैदी, हसनैन अब्बास आदि तथा सोजख्वानी अफरोज हैदर उर्फ कामयाब और उनके साथियों ने किया।जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन के प्रति आभार अंजुमन के सदर शहनशाह जैदी ने व्यक्त किया।

Also Click : Deoband : पूर्व विधायक ने जानी ग्रामीमों की समस्या, चोरों की दहशत को बताया अफवाह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow