Ballia : निजी स्कूलों में मनमाने ढंग से शुल्क वृद्धि लेकर ABVP का प्रदर्शन
जिला प्रशासन के खिलाफ घंण्टो नारे बाजी करते रहे। इस दौरान धरना रत ABVP के सदस्यो ने हनुमान चालिस का तेज आवाज समुहिक पाठ भी किया। धरना देने वालों प्रमुख रूप
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यो का एक प्रतिनिधि मण्डल जिले के निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी वसूली सहित अन्य मांगो को लेकर जिलाधिकारी के कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर उन्हें ज्ञापन सौपने पहुंचा।
ABVP सदस्यों काआरोप है कि जैसे ही वे डीएम चैम्बर में पहुंचे तो उन्होंने उन्हें डाटकर भगा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर ABVP का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी कार्यालय पर बारिश भीगते हुए धरने पर बैठ गया।
जहां जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ घंण्टो नारे बाजी करते रहे। इस दौरान धरना रत ABVP के सदस्यो ने हनुमान चालिस का तेज आवाज समुहिक पाठ भी किया। धरना देने वालों प्रमुख रूप से। अभिषेक यादव जिला सह संयोजक,रवि गुप्ता,अंकित ठाकुर नगर मंत्री,अतुल मिश्रा,हिमान्शु मिश्रा ,शानू शर्मा,जिला संगठन मंत्री ऋषभ आदि सैकड़ो पर ABVP कार्यकर्ता जमे रहे। इस दौरान शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह और सिविल चौकी प्रभारी गिरीजेश सिंह सहित भारी संख्या मे पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Also Click : Sitapur : नाग पंचमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया
What's Your Reaction?